logo

वी बी जी राम जी: 2047 के विकसित भारत की ओर ऐतिहासिक कदम- छोटू सिंह भाटी- विधायक,


जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
जैसलमेर के लोकप्रिय विधायक छोटू सिंह भाटी ने अपने निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण गारंटी अधिनियम 2025 VBGRAM-G देश के ग्रामीण इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। इस कानून ने अब तक चली आ रही मनरेगा योजना का स्थान लेकर ग्रामीण विकास को नई दिशा दी है।
विधायक भाटी ने कहा कि वी बी जी राम जी केवल एक रोजगार योजना नहीं बल्कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने की मजबूत नींव है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण युवाओं महिलाओं और किसानों को अब केवल अस्थायी मजदूरी नहीं बल्कि कौशल आधारित स्थायी और सम्मानजनक आजीविका के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि जहां मनरेगा सीमित दिनों के रोजगार तक सीमित थी वहीं वी बी जी राम जी का उद्देश्य गांवों को आत्मनिर्भर बनाना स्थानीय संसाधनों का विकास करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
प्रेसवार्ता में जिला मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा जिला महामंत्री व संयोजक सुरेश सुथार तथा मनोहर सिंह दामोदरा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी इस महत्वाकांक्षी योजना को ग्रामीण भारत के लिए मील का पत्थर बताया।
अंत में विधायक भाटी ने कहा कि यह अधिनियम ग्रामीण भारत के स्वर्णिम भविष्य की गारंटी है और आने वाले समय में जैसलमेर सहित पूरे राजस्थान में इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।

1
241 views