logo

थाना पटवाई में महिला की नहीं सुनी फरियाद, पत्रकारों से भी थाना प्रभारी ने की बदतमीजी


रामपुर जनपद के थाना पटवाई से पुलिस की लापरवाही और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन थाना प्रभारी ने उसकी फरियाद सुनना भी जरूरी नहीं समझा।

बताया जा रहा है कि जब महिला को न्याय दिलाने के लिए पत्रकार मौके पर पहुंचे और महिला को लेकर थाने गए, तो थाना प्रभारी ने समस्या सुनने के बजाय पत्रकारों से ही बदतमीजी से बात शुरू कर दी। थाना परिसर में ही पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना पटवाई में फरियादियों की सुनवाई नहीं होती और पीड़ितों को लगातार टाल दिया जाता है। महिला की हालत बिगड़ने के बावजूद पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है।

अब सवाल यह उठता है कि जब पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, तो आम जनता की सुनवाई कैसे होती होगी? मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

5
589 views