logo

कोटा की बेटी मौलश्री की ‘नुक्कड़ नाटक’ 27 फरवरी को होगी रिलीज, शिक्षा और सपनों की प्रेरक कहानी से बदलेगी सोच

कोटा/शिक्षा नगरी कोटा के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ कला, खेल और सिनेमा की दुनिया में भी कोटा के होनहार युवाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी कड़ी में कोटा की बेटी मौलश्री ने अपनी मेहनत, लगन और सामाजिक सरोकारों के बल पर एक प्रेरणादायक फिल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ बनाकर कोटा का नाम देश-विदेश में रोशन किया है।
फिल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ 27 फरवरी को देश के विभिन्न शहरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग धनबाद स्थित आईआईटी कैंपस में की गई है। फिल्म की कहानी आईआईटी कैंपस से सटी अत्यंत निर्धन कच्ची बस्ती के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके सपनों को साकार करने और विद्यार्थी जीवन की समकालीन चुनौतियों पर केंद्रित है। यह एक ऐसी संवेदनशील और मार्मिक कहानी है, जो आईआईटी के दो विद्यार्थियों के जीवन की दिशा ही बदल देती है।
फिल्म के निर्देशक तन्मय शेखर हैं, जो स्वयं आईआईटी कैंपस के छात्र रह चुके हैं। निर्देशक का अनुभव और जमीनी समझ फिल्म को और अधिक यथार्थवादी बनाती है। फिल्म में न तो बेवजह की हिंसा है, न राजनीति, न ही दिखावटी प्रेम कहानी या कानफोड़ू संगीत। इसके बजाय यह फिल्म मधुर संगीत, सशक्त अभिनय और प्रेरक संदेश के साथ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।
फिल्म के लीड रोल में कोटा की बेटी मौलश्री नजर आएंगी, जो वर्तमान में मुंबई में रहकर अभिनेत्री और कहानीकार के रूप में कार्य कर रही हैं। मौलश्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कोटा के स्कूली मंचों से की थी। उन्होंने पांचवीं से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई कोटा में की और यहीं से रंगमंच के जरिए अभिनय की बुनियादी समझ विकसित की। बिना किसी बड़े बॉलीवुड सपोर्ट के, केवल अपनी हिम्मत और कठोर परिश्रम के दम पर उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया, जो कोटा के लिए गर्व का विषय है।
फिल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी पहचान मिली है। यूके एशियाई फिल्म फेस्टिवल में मौलश्री को सोलो बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं इंडो-जर्मन वीक फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन में भी उन्हें बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला। इसके साथ ही फिल्म को बेस्ट सोशल इंपैक्ट अवार्ड और बेस्ट सोशल डेब्यू फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्माता व अभिनेत्री मौलश्री पूरी टीम के साथ एक विशेष 45 दिवसीय रोड कैंपेन पर निकली हैं। इस अभियान के तहत अहमदाबाद, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, कोटा, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, नागपुर, पुणे, धनबाद और कोलकाता जैसे शहरों में सड़क नाटक और संवाद के माध्यम से फिल्म का प्रचार किया जा रहा है।
इसी क्रम में 22 जनवरी की शाम को फिल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ की पूरी टीम कोटा पहुंचेगी। यहां सिटी मॉल में युवाओं और आमजन के साथ विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिल्म की कहानी, उद्देश्य और सामाजिक संदेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मौलश्री ने बताया कि यह फिल्म खासतौर पर युवाओं को प्रेरित करने और शिक्षा के महत्व को समझाने का प्रयास है।
कुल मिलाकर, ‘नुक्कड़ नाटक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाला एक सशक्त प्रयास है, जो कोटा की प्रतिभा और संवेदनशील सोच का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है।

0
291 views