logo

सरस्वती पूजा को लेकर जसीडीह थाना में शांति समिति की बैठक, DJ पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध।

देवघर धनंजय कुमार।
जसीडीह (देवघर)।
आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जसीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दीपक कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा पंडालों एवं विसर्जन जुलूस के दौरान DJ बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी पूजा समितियों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
बैठक में जिला परिषद सदस्य मनोज यादव, जेएमएम नेता गोपाल दास, नगर अध्यक्ष पिंटू यादव, पंचायत समिति सदस्य गुलाब यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने प्रशासन को सहयोग देने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

7
984 views