logo

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हापुड़ में निर्माणाधीन पुलिस लाइन व जिला कारागार का किया निरीक्षण


हापुड़।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को जनपद हापुड़ का दौरा कर थाना बाबूगढ़ क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन पुलिस लाइन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली तथा इसके पश्चात निर्माणाधीन पुलिस लाइन का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री ने थाना हाफिजपुर क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन जिला कारागार का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार निर्माण की स्थिति, उपयोग में लाई जा रही सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता का गहनता से परीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पुलिस एवं कारागार से जुड़े बुनियादी ढांचे के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य शासन की मंशा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

0
46 views