कुआं में गिरकर किशोरी की दर्दनाक मौत, गांव में मातम पसरा
जालौन: कुआं में गिरकर किशोरी की दर्दनाक मौत, गांव में मातम पसरा
जालौन के कुठौंदा गांव में बुधवार सुबह पानी भरने गई एक किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुठौंदा निवासी अवधेश की पुत्री प्राची उर्फ प्रिंसी सुबह गांव स्थित मंदिर के पास बने कुएं से पानी भरने गई थी। पानी भरते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर सीधे कुएं में जा गिरी। गहरे कुएं में डूबने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, घटना की भनक लगते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने काफी प्रयास के बाद किशोरी को कुएं से बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।