logo

बदहाली के आंसू रो रहा पिंडवाड़ा का गोगाजी तालाब; प्रशासन की अनदेखी से 'बीमारियों का बम' बना आस्था का केंद्र


पिंडवाड़ा: शहर का ऐतिहासिक गोगाजी तालाब पिछले 2 वर्षों से नगर पालिका की अनदेखी का शिकार है। पूरे तालाब में गंदगी, कीचड़ और पॉलीथिन का अंबार लगा हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि तालाब में अब पानी की जगह सिर्फ जहरीली घास और छोटे-छोटे पौधे ही नजर आते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद सफाई के नाम पर एक ईंट भी नहीं हटाई गई। जमा गंदगी के कारण शहर में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। लोगों में नगर पालिका के खिलाफ भारी आक्रोश है और जल्द सफाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
#Pindwara #GogajiTalab #RajasthanNews #NagarPalika #SwachhBharat #SirohiNews

0
0 views