logo

गढ़ाकोटा में श्रीमद् संगीतमय भागवत महापुराण कथा का तृतीय दिवस श्रद्धा व भक्ति से सम्पन्न गढ़ाकोटा। राधेलाल साहू नगर में आयोजित श्रीमद् संगीतमय भागवत म

गढ़ाकोटा में श्रीमद् संगीतमय भागवत महापुराण कथा का तृतीय दिवस श्रद्धा व भक्ति से सम्पन्न
गढ़ाकोटा। राधेलाल साहू
नगर में आयोजित श्रीमद् संगीतमय भागवत महापुराण कथा के तृतीय दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। कथा का वाचन सुविख्यात कथा वाचक पंडित श्री नारायण प्रसाद शास्त्री जी के पावन मुखारविंद से किया जा रहा है। उनकी ओजस्वी वाणी एवं संगीतमय प्रस्तुति से संपूर्ण कथा स्थल भक्तिरस में सराबोर हो उठा।
तृतीय दिवस की कथा के अवसर पर परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री हरिदास जी महाराज (जगदीश शाला मंदिर, गढ़ाकोटा) एवं गूदर शाला के महंत श्री कमलापति दास जी महाराज का शुभ एवं गरिमामय आगमन हुआ। दोनों संत महापुरुषों के आगमन से कथा स्थल की शोभा और अधिक बढ़ गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं में अपार हर्ष एवं उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर संत महापुरुषों ने व्यासपीठ एवं आयोजकों को अपना पावन आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति एवं सदाचार के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए आशीर्वचन प्रदान किए। संतों के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने स्वयं को धन्य अनुभव किया।
कथा वाचक पंडित श्री नारायण प्रसाद शास्त्री जी ने तृतीय दिवस की कथा में भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, भक्त प्रह्लाद एवं ध्रुव चरित्र जैसे प्रेरणादायक प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। संगीतमय कथा, भजन एवं कीर्तन के दौरान श्रोतागण भाव-विभोर हो उठे और “हरि-हरि” के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गूंजायमान हो गया।
कथा आयोजन समिति एवं नगरवासियों द्वारा आगंतुक संत महापुरुषों का पुष्पहार, शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में भव्य महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन आगामी दिनों तक निरंतर जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में समस्त नगरवासियों एवं सेवादारों का सराहनीय योगदान रहा। मुख्य कथा यजमान श्री नन्हेभाई कुर्मी (बिजली वाले) एवं आयोजक श्री संजय कुर्मी सहित समस्त परिवार ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
— राधेलाल साहू

12
509 views