logo

खटीमा में वरिष्ठ व्यवसायी का शव संदिग्ध हालत में मिला, कनपटी पर गोली, आत्महत्या की आशंका #upendrasingh

खटीमा शहर के एक वरिष्ठ व्यवसायी का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सुजिया नाले के किनारे बांस के पेड़ों के बीच अटका हुआ मिला। मृतक की कनपटी के पास गोली लगी हुई थी। घटनास्थल से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और एक सुसाइड नोट बरामद होने के बाद पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार अपराह्न करीब पौने दो बजे सूचना मिली कि सुजिया महोलिया क्षेत्र में खेतों के पास सुजिया नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही दरोगा किशोर पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान शव की पहचान खटीमा शहर के कंजाबाग निवासी वरिष्ठ व्यवसायी जसोधर भट्ट (62) पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट के रूप में हुई। शव मिलने की खबर से पूरे खटीमा क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को सील कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि व्यवसायी घटनास्थल तक बाइक से पहुंचे थे। उनकी बाइक भी मौके के पास बरामद हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह स्वयं बाइक चलाकर वहां तक पहुंचे थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और व्यवसायी की लाइसेंसी रिवॉल्वर व सुसाइड नोट को कब्जे में लिया।
पुलिस ने बताया कि जसोधर भट्ट मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नाश्ता करने के बाद घर से निकले थे, लेकिन वह घटनास्थल पर कब पहुंचे, इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। घटनास्थल पर मिली बाइक से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह सीधे वहीं पहुंचे थे।
सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि घटनास्थल के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बकरी चराने वालों ने देखा शव
सुजिया महोलिया क्षेत्र में खेतों के पास बकरी चरा रहे लोगों की नजर सबसे पहले नाले के किनारे पड़े शव पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सुसाइड नोट की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

7
771 views