
विधायक अरविंद पांडेय के आवास परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को तहसील प्रशासन का नोटिस
#upendrasingh
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के आवास परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार शाम गदरपुर तहसील के कानूनगो भगत सिंह, पटवारी सुरजीत सिंह, हरजीत, जितेंद्र सिंह और सरताज अली विधायक के आवास पर पहुंचे। विधायक की अनुपस्थिति में प्रशासनिक टीम ने उनके पुत्र अतुल पांडेय को आवास परिसर में बने कैंप कार्यालय से संबंधित 0.158 हेक्टेयर भूमि पर किए गए कथित अवैध अतिक्रमण को हटाने का नोटिस सौंपा।
कानूनगो भगत सिंह ने बताया कि यह नोटिस सुनील यादव बनाम उत्तराखंड सरकार मामले में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि खाता संख्या 64, खसरा संख्या 12 ग में एक ओर सिंचाई विभाग की नहर और दूसरी ओर विधायक आवास के सामने स्थित 0.158 हेक्टेयर भूमि पर अवैध निर्माण चिन्हित किया गया है। इस अतिक्रमण को 15 दिनों के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
नोटिस मिलने पर विधायक पुत्र अतुल पांडेय ने कहा कि उनका परिवार वर्ष 2015 से इस स्थान पर काबिज है। उन्होंने तहसील प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि 11 साल बाद इस मामले की सुध ली गई है। साथ ही उन्होंने उन लोगों की मेहनत की भी सराहना की, जिन्होंने यह स्थान चिन्हित कराया। अतुल पांडेय ने कहा कि उनके पिता परिवार के अभिभावक हैं और उनके लौटने पर उनके निर्देशानुसार ही आगे कुछ कहा जाएगा।
इस संबंध में तहसीलदार गदरपुर लीना चंद्रा धामी ने बताया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन में गदरपुर, दिनेशपुर और गूलरभोज क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 तारीख को विधायक के खिलाफ एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके बाद राजस्व टीम को जांच के निर्देश दिए गए। जांच में खाता संख्या 64 के खसरा संख्या 12 ग में 0.158 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया है।
तहसीलदार ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि विधायक अरविंद पांडेय के पास इस भूमि से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या साक्ष्य हैं तो वह निर्धारित समय सीमा में तहसील प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।