logo

सुखवंत सिंह आत्महत्या मामला: विधायक अरविंद पांडे ने जताया एसआईटी पर भरोसा, बोले—परिवार को न्याय न मिला तो हर हाल में साथ खड़ा रहूंगा #upendrasingh

काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मामले को लेकर पहले सीबीआई जांच की मांग कर रहे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे अब एसआईटी जांच पर भरोसा जताते नजर आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पीड़ित परिवार जांच से संतुष्ट है, तो वह भी एसआईटी के साथ हैं, लेकिन यदि परिवार को न्याय नहीं मिला तो हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे।
मंगलवार को मृतक किसान सुखवंत सिंह के अंतिम अरदास भोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक अरविंद पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसमें सच्चाई का सामने आना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “अगर परिवार जांच एजेंसी से संतुष्ट है तो हम भी उनके साथ हैं। लेकिन अगर परिवार कहेगा कि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो हम न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से खड़े होंगे।”
विधायक पांडे ने कहा कि सुखवंत सिंह के साथ जो घटना घटी है, उसकी पुनरावृत्ति किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। ऐसा तभी संभव है जब इस मामले में असली दोषियों को सख्त सजा मिले। परिवार पर दबाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं परिवार दबाव में तो है, लेकिन इन तमाम पहलुओं पर आगे स्थिति स्पष्ट होगी।
उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक ईमानदार अधिकारी बताया। विधायक ने कहा कि यदि सुखवंत सिंह द्वारा जिन-जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उन सभी को सजा मिलती है तो फिर सीबीआई जांच की मांग करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
अरविंद पांडे ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें प्रदेश का “भूमाफिया” बनाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग महिला को सात साल तक यह कहकर बैठाए रखा गया कि पांडे ने उनकी जमीन छीन ली है और अगर जमीन नहीं दिलाई गई तो वह आत्महत्या कर लेंगी। ऐसे में वह खुद सामने आए और कहा कि उन्हें देश की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि दोषी पाए जाएं तो उनकी सीबीआई जांच कराई जाए और उन्हें जेल भेजा जाए।
उन्होंने बाजपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक बूढ़ी मां को जिस तरह का “न्याय” दिलाया गया, उसमें उसका मकान तक चला गया। विधायक ने साफ कहा कि वह न तो अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं और न ही ऐसा करते हैं। उनकी पार्टी और संघ संगठन ने उन्हें सिखाया है कि जब किसी की जिंदगी का सवाल हो तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी लोभ-लालच के पीड़ित के साथ खड़ा होना चाहिए।
विधायक पांडे ने यह भी बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि जमीन से जुड़े सभी आरोपों की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि न तो किसी की छवि को गलत तरीके से खराब किया जा सके और न ही भविष्य में कोई भूमि हड़पने वाला दोबारा ऐसा दुस्साहस कर सके।
उन्होंने अंत में कहा, “मैं यहां सिर्फ भीड़ का हिस्सा बनकर श्रद्धांजलि देने नहीं आया हूं, बल्कि यह कहने आया हूं कि भगवान वाहेगुरु की अदालत से बड़ी कोई अदालत नहीं होती। हमें अपने देश और प्रदेश के कानून पर विश्वास रखना चाहिए।”

0
27 views