logo

हनुमान जी मंदिर की नवमी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

आकोली (दलपतसिंह भायल) निकटवर्ती गांव बागरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित हनुमान जी मंदिर की नवमी वर्षगांठ बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जागनाथ महादेव मंदिर नारणावास के महंत महेंद्र भारती, लेटा के महंत रणछोड़ भारती, भैरवनाथ धाम के महंत विक्रम नाथ एवं ईश्वर नाथ महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।
सुबह गाजे-बाजे के साथ हनुमान जी मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर एवं महादेव मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पंडित पवन कुमार, पंडित कमलेश कुमार एवं हार्दिक कुमार द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए।
आयोजक हस्तीमल अग्रवाल के निवास से ढोल-नगाड़ों एवं बैंड-बाजों के साथ ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई, जो मंदिर परिसर पहुंची। वहां पंडित कमलेश कुमार द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वार्षिक ध्वजारोहण किया गया।
मंगलवार रात्रि को अभी एवं अनुज पारीक पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों की शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालु भावविभोर हो गए। साधु-संतों के सानिध्य में आयोजित धर्मसभा में संतों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में धर्म के प्रति आस्था एवं संस्कारों का विकास होता है।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, अग्रवाल क्षेत्रीय महासभा अध्यक्ष गंगाराम गोयल, पोपटलाल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, डॉ. एम.पी. बंसल, ग्रेनाइट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लालसिंह राठौड़, एन.के. जेथलिया, सुरेशचंद्र सुमेरपुर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल जालौर, सत्य नारायण सियाणा, रूप सिंह नारणावास, सुमेर सिंह धानपुर, हनवंत सिंह देवड़ा, श्यामलाल तातोल, कैलाशचंद्र बागरा, कांतिलाल अग्रवाल, रतन सिंह सिंधल, गोप सिंह देवड़ा, नरपत सिंह राठौड़, विशाराम सुथार, गंगा सिंह बागरा, थानमल प्रजापत, नाथू सोलंकी सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुभाषचंद्र अग्रवाल (रामसीन) ने किया।

19
418 views