logo

फिर एक बार चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के चलते पूरा परिवार HIV पॉजिटिव

चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से कथित तौर पर संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्य - पति, पत्नी और उनका बड़ा बच्चा - एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। यह मामला जनवरी 2023 में महिला की पहली डिलीवरी के दौरान हुआ था, जब उसे रक्त की आवश्यकता पड़ी थी। परिवार का आरोप है कि उसी समय महिला को संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया, जिससे पूरा परिवार एचआईवी संक्रमण की चपेट में आ गया ¹ ² ³।

इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम की सिविल सर्जन डॉ. भारती गोरती मिंज ने कहा है कि केवल आरोपों के आधार पर ब्लड बैंक को जिम्मेदार ठहराना फिलहाल उचित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को मंगलवार को अस्पताल बुलाया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल रिकॉर्ड, रक्त चढ़ाने की तारीख, ब्लड डोनर की जांच रिपोर्ट और ट्रांसफ्यूजन प्रक्रिया की गहन समीक्षा की जाएगी ¹ ³।

क्या आपको इस मामले में और जानकारी चाहिए या आप जानना चाहते हैं कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी?

0
0 views