तेंदुए के हमले से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल
निचलौल (महराजगंज)।
निचलौल क्षेत्र अंतर्गत मधवलिया वन रेंज के 24 वन-टंगिया गांवों में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तेंदुए ने एक मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल उपचार के लिए महराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया। मधवलिया रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में उप-क्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक सिंह, नवीन उपाध्याय, अवधराज सिंह सहित वनकर्मियों की टीम जिला अस्पताल पहुंची। अधिकारियों ने चिकित्सकों से बच्ची की हालत की जानकारी ली और बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
वन अधिकारियों ने घायल बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा विभाग की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में तेंदुए की लगातार गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है।
रिपोर्टर: प्रदीप सिंह, महराजगंज