logo

सेवा छोड़ सेलिब्रेशन! बच्चें के स्कूल कार्यक्रम में गए RHO साहू, उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला झूलता मिला"

सारंगढ़–बिलाईगढ़। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पुरगांव के उप स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इस केंद्र में तैनात कर्मचारियों — राजेंद्र साहू (RHO) और दीपिका बरभव (CHO) — के बारे में ग्रामीणों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि दोनों नियमित रूप से दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच स्वास्थ्य केंद्र बंद कर अपने घर चले जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को तुरंत मिलने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं।
इन्हीं शिकायतों की सत्यता जांचने के लिए मीडिया टीम द्वारा बुधवार, 21 जनवरी 2026 को उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जो दृश्य सामने आया, वह बेहद चौंकाने वाला था—
स्वास्थ्य केंद्र दोपहर डेढ़ बजे पूरी तरह बंद मिला और दोनों कर्मचारी मौके से गायब थे।
पत्रकार ने सत्यता जानने के लिए मरीज बनकर RHO राजेंद्र साहू को फोन किया और इलाज हेतु बुलाने का अनुरोध किया। इस पर RHO ने बेझिझक स्वीकार किया कि वह “अपने निजी काम से घर आया हुआ हूँ।”
जब पत्रकार ने निजी काम की प्रकृति पूछी, तो RHO साहू ने बताया कि वह अपने बच्चे के स्कूल के ‘एनुअल फंक्शन’ में शामिल होने आया हूँ।
यह स्पष्ट करता है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकारी दायित्वों और मरीजों की सुविधाओं से ज्यादा व्यक्तिगत कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी, जिसके चलते उप स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समय से पहले बंद हो गया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होना पड़ा।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई एक दिन की घटना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी, गैर-जिम्मेदारी और नियमों के उल्लंघन का लगातार चल रहा सिलसिला है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे गैर-उत्तरदायी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी विभागीय फाइलों में धूल खाता रह जाएगा।

8
336 views