logo

आगामी आयोजित होने वाले महा हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बाइक रैली का आयोजन किया गया।

मंडार | आगामी 25 तारीख को आयोजित होने वाले महा हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आज दिनांक 21 तारीख को भव्य महा बाइक रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली मंडार स्थित खोड़ाबाबा मंदिर से रवाना होकर मंडार के तीन रास्ता ,कंकू तारा, पुछड़िया हनुमान, मुख्य बाजार, ओर भीलडा, गुंडवाड़ा तथा सोनेला ग्राम होते हुए पुनः खोड़ाबाबा मंदिर पर संपन्न हुई।
रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के युवाओं ने भगवा ध्वज के साथ भाग लिया। पूरे मार्ग में “जय श्रीराम” और “हिंदू एकता जिंदाबाद” के नारों से वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान बना रहा।
आयोजकों ने बताया कि आगामी 25 तारीख को मंडार में महा हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में संत-महात्मा, समाजसेवी तथा हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना, सनातन संस्कृति की रक्षा और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है।

0
212 views