logo

फायरिंग की वारदात हुई है। वारदात राम मंडी इलाके में सरेराह हुई Reporter Akash Gupta

पता चला है कि हाईवे पर एक्टिवा सवार युवकों ने फॉर्च्यूनर पर गोलियां चला दी। दिन दहाड़े सरेराह हुई वारदात से इलाके में दहशत है। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक देर शाम राम मंडी में सड़क पर जा रही फॉर्च्यूनर पर एक्टिवा सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। चर्चा है कि फॉर्च्यूनर सवार युवक बाल-बाल बच गया। चर्चा ये भी है कि फॉर्च्यूनर सवार द्वारा भी फायर किया गया है। लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।
कमिश्नरेट के थाना राम मंडी की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। जांच में देखा गया है कि फॉर्च्यूनर पर गोलियों के निशान हैं। पुलिस द्वारा गाड़ी सवार युवकों से मामले संबंधी पूछताछ कर रही है।
प्रॉपर्टी कारोबारी है फॉर्च्यूनर सवार
जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार हमलावर नंगलशामा गांव की तरफ से आए और प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी को निशाना बनाया। हालांकि, डीलर ने हमलावरों की एक्टिवा में टक्कर मार दी, जिसके बाद शूटर अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस इसे पुरानी रंजिश का मामला मान रही है।
पीछा कर रहे थे हमलावर
जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर अपनी फॉर्च्यूनर में सवार होकर जा रहा था। श्यामा नंगल से ही एक्टिवा सवार युवक उसका पीछा कर रहे थे।
काकी पिंड के पास पहुंचते ही हमलावरों ने गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से घबराने के बजाय फॉर्च्यूनर सवार युवक ने गाड़ी एक्टिवा में मार दी। टक्कर लगते ही हमलावर सड़क पर गिर पड़े।
फॉर्च्यूनर सवार पक्ष की ओर से भी की गई फायरिंग
बताया जा रहा है कि बचाव में फॉर्च्यूनर सवार पक्ष की ओर से भी 2 से 3 राउंड फायर किए गए। खुद को घिरता देख हमलावर अपनी एक्टिवा मौके पर ही छोड़कर गोलियों की आड़ लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई: एक्टिवा जब्त, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही राम मंडी थाने की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने हमलावरों की एक्टिवा को कब्जे में लिया है।
शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

3
136 views