logo

थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के विभिन्न कम्पनियों के कुल 32 एन्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद ।


*थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के विभिन्न कम्पनियों के कुल 32 एन्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद ।*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कानून व्यवस्था डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के कड़े निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी बृज किशोर गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-18.01.2025 को समय करीब 01.05 बजे मुखबिर की सूचना पर मोबाइल फोन चोरी करने वाले 04 अभियुक्त 1. मोनू कुमार पुत्र लखन महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखंड 2. शिवा महतो पुत्र स्व मदन महतो निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखंड 3. विकास महतो पुत्र शुकुल महतो निवासी ग्राम महाराजपुर थाना तेलझारी जनपद साहेबगंज झारखंड 4. मन्तोष सिंह पुत्र स्व सरवन सिंह निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखंड को प्रयागराज मिर्जापुर रोड के करीब एसबीआई मोड़ के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी के विभिन्न कम्पनियो के कुल 32 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नैनी पर मु0अ0सं0 31/2026 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों उपरोक्त ने बताया कि हम लोग झारखंड राज्य के रहने वाले है । हम चारो लोग मिलकर माघ मेला क्षेत्र में आने जाने वाले व्यक्तियों/श्रद्धालुओं व ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों की रेकी कर उनके जेब, जैकेट, पर्स, बैग से मौका पाकर मोबाइल फोन चोरी कर लेते है, चोरी किये गये मोबाइल फोन को हम लोग कम दामों में बेचकर अपने शौक को पूरा करते हैं । सभी मोबाइल जो आप लोगों द्वारा बरामद किया गया है, हम लोगों के द्वारा माघ मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों/श्रद्धालुओं व ट्रेनो से आने-जाने वाले यात्रियों के जेब, जैकेट, पर्स, बैग से चोरी किया गया है, जिसे हम लोग बेचने जा रहे थे, लेकिन आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.मोनू कुमार पुत्र लखन महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखंड, उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.शिवा महतो पुत्र स्व मदन महतो निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखंड उम्र करीब 22 वर्ष ।
3.विकास महतो पुत्र शुकुल महतो निवासी ग्राम महाराजपुर थाना तेलझारी जनपद साहेबगंज झारखंड, उम्र करीब 26 वर्ष ।
4.मन्तोष सिंह पुत्र स्व सरवन सिंह निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखंड, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
*अभियुक्त मोनू कुमार उपरोक्त के कब्जे से-*
1. 01 एन्ड्राइड मोबाइल OPPO कंपनी, रंग क्रीमी
2. 01 एन्ड्राइड मोबाइल OPPO कंपनी व रंग काला
3. 01 एन्ड्राइड मोबाइल IQOO कंपनी,
4. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग आसमानी पैटर्न लाक लगा हुआ
5. 01 एन्ड्राइड मोबाइल REALME कंपनी, रंग हल्का बैगनी
6. 01 एन्ड्राइड मोबाइल LAVA कंपनी, रंग नीला पैटर्न लाक लगा हुआ
7. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग हल्का सफेद
8. 01 एन्ड्राइड मोबाइल OPPO कंपनी,
9. 01 एन्ड्राइड मोबाइल ONE PLUS कंपनी,
10. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग बैगनी पैटर्न लाक लगा हुआ ।
11. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग चमकीला हरा , स्विच आफ ।
12. 01 एन्ड्राइड मोबाइल REDME कंपनी,
13. 01 एन्ड्राइड मोबाइल REALME कंपनी, रंग फिरोजी
14. 01 एन्ड्राइड मोबाइल NOTHING कंपनी, रंग ग्रे सिल्वर
15. 01 एन्ड्राइड मोबाइल INFINIX , रंग काला
*अभियुक्त शिवा महतो उपरोक्त के कब्जे से-*
1. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग सिल्वर
2. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग बैगनी
3. 01 एन्ड्राइड मोबाइल ONEPLUS कंपनी, रंग आसमानी
4. 01 एन्ड्राइड मोबाइल REALME कंपनी, रंग बैगनी
5. 01 एन्ड्राइड मोबाइल ITEL कंपनी
*अभियुक्त विकास महतो उपरोक्त के कब्जे से-*
1. 01 एन्ड्राइड मोबाइल ONEPLUS कंपनी रंग धानी
2. 01 एन्ड्राइड मोबाइल MOTOROLA कंपनी, रंग आसमानी
3. 01 एन्ड्राइड मोबाइल MOTOROLA कंपनी, रंग आसमानी
4. 01 एन्ड्राइड मोबाइल SAMSUNG कंपनी, रंग काला
5. 01 एन्ड्राइड मोबाइल ONE PLUS कंपनी, रंग नारंगी
6. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग काला
*अभियुक्त मन्तोष सिंह उपरोक्त के कब्जे से*
1. 01 एन्ड्राइड मोबाइल OPPO कंपनी, रंग सफेद नारंगी
2. 01 एन्ड्राइड मोबाइल OPPO कंपनी, रंग आसमानी
3. 01 एन्ड्राइड मोबाइल SAMSUNG कंपनी, रंग नीला
4. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी, रंग डार्क ब्लू
5. 01 एन्ड्राइड मोबाइल ONE PLUS कंपनी, रंग चमकीला
6. 01 एन्ड्राइड मोबाइल VIVO कंपनी रंग सुनहरा
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 31/2026 धारा 317(2) बीएनएस थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सोहराब अहमद, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 कुलदीप उपाध्याय, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 बलिराम कुमार, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 अमित कुमार, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 मनोज यादव, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 सागर परमार, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 धर्मेन्द्र यादव, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. का0 विपिन वर्मा, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2
111 views