logo

पुलिस कमिश्नर ने सुनी आम जनता की समस्या


📍कानपुर उत्तर प्रदेश

पुलिस आयुक्त कानपुर नगर रघुबीर लाल द्वारा 21 जनवरी को ‘हिन्दुस्तान’ अखबार कार्यालय में आयोजित फोन-इन कार्यक्रम के दौरान आम जनता की समस्याएँ सुनी गईं। इस कार्यक्रम में कानपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के लोगों ने अपनी व्यक्तिगत एवं जनसामान्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को सीधे पुलिस आयुक्त के समक्ष रखा।

पुलिस आयुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान कराया। उन्होंने संबंधित थानों से सीधे संवाद कर निस्तारण कराया तथा अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) रवीन्द्र कुमार, स्टाफ ऑफिसर सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

संवाददाता कानपुर नगर किशोर मोहन गुप्ता

5
530 views