बहादुरी बाजार में नीलगाय की मौत, सूचना मिलते ही समाजसेवी सेठ ने अधिकारियो को कराया अवगत......
महराजगंज/ बहादुरी बाजार में एक नीलगाय मृत अवस्था में पाई गई, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही युवा समाजसेवी सेठ ने तत्परता दिखाते हुए उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
सूचना प्राप्त होते ही संबंधित विभाग की टीम आवश्यक कार्रवाई मे जुट गयी। वहीं ग्राम प्रधान बहादुरी समसुज्जोहा की देखरेख में नीलगाय को विधि-विधान से खुदवा कर गड्ढा (दफन) किया गया, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
स्थानीय लोगों ने समाजसेवी सेठ और ग्राम प्रधान की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी समस्या टल गई।