logo

अस्थायी एवं औपबंधिक रूप से समाहरणालय लिपिकीय सम्वर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक (वर्ग-3) के पद पर नियुक्ति की जाती है-

दिनांक-05.08.2025 को सम्पन्न जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में अनुशंसित निम्नलिखित अभ्यर्थियों को शर्तों के अधीन पे मैट्रिक्स लेवल-2 (रू0 19900-63200) में (राज्य सरकार द्वारा समय समय पर स्वीकृत अनुमान्य भत्तो के साथ) अस्थायी एवं औपबंधिक रूप से समाहरणालय लिपिकीय सम्वर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक (वर्ग-3) के पद पर नियुक्ति की जाती है-

पिछड़ा वर्ग में श्री राजन कुमार पिता-स्व० बबन भगत (भूतपूर्व कार्यालय परिचारी, प्रखण्ड कार्यालय, मैरवा) ग्राम+पोस्ट+थाना+प्रखण्ड - जिरादेई, अनुमण्डल-सिवान सदर, जिला-सिवान। पिन कोड-841245

अनुसूचित जाति वर्ग में श्री झुन्ना कुमार पिता-स्व० नन्दकिशोर राम (भूतपूर्व पंचायत सचिव, प्रखण्ड कार्यालय, भगवानपुर हाट)ग्राम+पोस्ट-पोखरा, थाना-महाराजगंज, प्रखण्ड अनुमण्डल- महाराजगंज, जिला-सिवान। पिन कोड-841238

अनु० जाति संवर्ग में श्री चन्दन कुमार राम पिता-स्व० हरेराम हरिजन (भूतपूर्व पंचायत सचिव, प्रखण्ड कार्यालय, रघुनाथपुर) ग्राम+पोस्ट-करसौत, थाना-दरौंदा, प्रखण्ड-दरौंदा, अनुमण्डल- महाराजगंज, जिला-सिवान। पिन कोड-841238

नियुक्ति इस शर्त पर की गई है कि नियुक्त अभ्यर्थी द्वारा मृतक के आश्रित परिवार के भरण पोषण में किसी प्रकार की त्रुटि की जाती है तो नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा कारण पृच्छा प्राप्त कर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

उक्त अभ्यर्थी द्वारा समर्पित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों के संबंधित बोर्ड/संस्था से सत्यापन के क्रम में तथा पूर्व वृत सत्यापन प्रतिवेदन में यदि कोई प्रतिकूल प्रतिवेदन प्राप्त होता है, उक्त नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक की सेवा तत्कालीक प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी एवं उनके विरूद्ध आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई कर दी जाएगी।

9
206 views