logo

पुलिस ने दो लोगों को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में किया गिरफ्तार

उरई: कई वर्षों से महिला के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाया गया महिला के कोतवाली में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, महिला ने मांग कि,की आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए कानपर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शहर के मोहल्ला दिग्गी ताल में किराए का कमरा लेकर पति व बच्चे के साथ रहती थी! वर्ष 2015 में उसके पति का साथी उसके साथ कमरे पर आया और उसके पति को शराब लेने भेज दिया और मौका पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया पति के आने पर उसने अपने साथ हुई घटना बताई लेकिन पति कुछ नहीं बोला इसके बाद से युवक अपने साथियों के साथ उसके कमरे पर आने लगा और उसके बच्चे व उसे जान से मारने की धमकी दे कर सामहिक रूप से दुष्कर्म करते रहे, महिला ने बताया कि वह शहर के कई मोहल्लों में किराए का कमरा बदलती रही इसके बाद भी उक्त लोग जानकारी कर उसके कमरे पर आते रहे और उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म करते रहे,उक्त लोगों ने उसका तीन बार गर्भपात भी कराया, महिला का आरोप है! कि उक्त लोगों ने उसके साथ अमानवीय हरकते भी की उसके अंगों को सिगरेट और बीडी से भी जलाया
जाता रहा महिला का कहना है कि उसने दो जनवरी 2026 को उरई कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने उक्त लोगों को पकड भी लिया था! और उसके बाद छोड दिया और उसे ही डराया धमकाया गया महिला ने एसपी से मांग की आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए,कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है! पुलिस का कहना है कि महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था! दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है
पूछताछ की जा रही है।

6
270 views