logo

खुदागंज का नाम ‘रोशन सिंह नगर’ करने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर। खुदागंज कस्बे का नाम बदलकर ‘रोशन सिंह नगर’ किए जाने की मांग उठी है। इस संबंध में सोमवार को अधिवक्ता आशुतोष सिंह ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

अधिवक्ता आशुतोष सिंह ने बताया कि खुदागंज नाम आक्रमणकारियों की याद दिलाता है, जो देश के इतिहास पर एक बदनुमा दाग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सनातन और राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे में महान क्रांतिकारी ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर कस्बे का नामकरण किया जाना उचित होगा।

उन्होंने कहा कि ठाकुर रोशन सिंह ने देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनके नाम पर कस्बे का नाम होने से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी और यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है। अब प्रशासन स्तर पर इस मांग पर आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

0
531 views