logo

शाहजहांपुर में हीटवेव प्रबंधन समिति का पुनर्गठन, सिटी हीट एक्शन प्लान होगा तैयार

शाहजहांपुर। जिले में हीटवेव से बचाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में हीटवेव प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी को अध्यक्ष और नगर आयुक्त को संयोजक सदस्य नामित किया गया है।

बैठक में बताया गया कि आगरा, लखनऊ और प्रयागराज की तर्ज पर अब शाहजहांपुर में भी सिटी हीट वेव एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते तापमान और लू के दुष्प्रभावों से आमजन को सुरक्षित रखना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह पहल उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुरूप की जा रही है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रमुख रणनीतियों में छायादार स्थलों का विकास, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था, अस्पतालों में हीट-स्ट्रोक वार्ड की तैयारी, एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता और जन-जागरूकता अभियान शामिल हैं।

डीएम ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु से पहले जनपद को हीटवेव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार किया जाएगा।

0
209 views