logo

जालौन नगर में भव्य महा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, सैकड़ों सनातनी श्रद्धालु हुए शामिल


जालौन नगर के बस स्टैंड परिसर में बुधवार को महा हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सनातनी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सम्मेलन को लेकर सुबह से ही आयोजन स्थल पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा।
सम्मेलन में वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, राष्ट्रवाद और सामाजिक एकता जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की एकता, सामाजिक जागरूकता तथा राष्ट्रहित में संगठित प्रयासों पर विशेष जोर दिया गया। आयोजन में सनातनी संगठनों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महावीर प्रसाद मिश्रा (संत जी), नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, मंगल सिंह चौहान (प्रबंधक), डॉ. देवेंद्र जी, मातृ शक्ति आशा देवी सोनी, रेखा माई, डॉ. अखंड प्रताप जी, विनोद साहू, कपिल सोनी, लकी ठाकुर, विश्वजीत चौहान, सुशील तिवारी, अनुराग तिवारी, मानवेंद्र परिहार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सम्मेलन का सफल संचालन अनिल मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजन को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इसे सामाजिक एकता को मजबूत करने वाला कार्यक्रम बताया।

5
47 views