logo

शाहजहांपुर। सिपाहियों को कोतवाली बुलाने के लिए चौक कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। एक सिपाही को गोली मारने तक की धमकी दे डाली।

*शाहजहांपुर। सिपाहियों को कोतवाली बुलाने के लिए चौक कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। एक सिपाही को गोली मारने तक की धमकी दे डाली। वहीं, दूसरे सिपाही को पीआरवी भेजकर थाने बुलवाने की चेतावनी दे दी। दोनों आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। आडियो चौक इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह के बताए जा रहे हैं। (दैनिक जागरण आडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता*

एसपी राजेश द्विवेदी ने सीओ सिटी पंकज पंत को जांच दी है। वहीं, कोतवाल ने बचाव करते हुए कहा कि सिपाहियों पर वसूली के आरोप लग रहे थे। इस कारण उन्हें थाने बुलाया जा रहा था, लेकिन ऐसी भाषा का प्रयोग करने के सवाल पर टालमटोल करने लगे। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर दो आडियो प्रसारित हुए।

48 सेकेंड के पहले आडियो में एक सिपाही काल लगाकर यह कहता सुनाई दे रहा है कि लो बात करो साहब से। इसके बाद सिपाही से पूछा, कहां रह गया वो। सिपाही ने कहा साहब बेटा रो रहा है। इसके बाद झल्लाते हुए एक मिनट में यहां आ जा अभी, वरना गाड़ी घर ले जाकर खड़ी कर दूंगा। समझा कि नहीं। सिपाही ने कहा, सर बेटा रो रहा है, तो क्या करें।

यह सुनते ही धमकी भरे लहजे में कहा कि एक मिनट में यहां आ जा, वरना पीआरवी भेज दूंगा, मुहल्ले में ड्रामा करवाऊं। सिपाही ने यह कहकर काल काट दी कि बेटा चुप हो जाए, फिर आ रहा हूं। धमकाने वाला आडियो प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह का बताया जा रहा है। दूसरा आडियो 27 सेकेंड का है। इस आडियो में सिपाही को शराबी कहते हुए बुला रहे हैं। जल्द न आने पर गाली देते हुए गोली तक मारने की धमकी दे डाली। इंटरनेट मीडिया पर विभाग की किरकरी हो रही है।

दोनों आडियो मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को ट्वीट किए गए हैं। इसमें कोतवाली के रवैये को लेकर आपत्ति जताई गई। लोगों का कहना है कि जब कोतवाल का अपने ही अधीनस्थों को लेकर इस तरह का व्यवहार है तो पब्लिक से किस तरह पेश आते होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।



National human rights sangathan mantri Shivam Kumar Asthana
सोशल मीडिया नेटवर्क
ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश
🚨शिवम कुमार अस्थाना🚨

11
1413 views