logo

शहडोल समाचार कुएं में मिल तैरता हुआ डेड बाडी


थाना बुढार चौकी केसवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया में आज दोपहर कुएं में मिल तैरता हुआ डेड बाडी से गांव के लोगों में भारी आक्रोश जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 जनवरी रात 8:00 बजे से मृतक लापता था जिसको परिजनों के द्वारा बहुत देर तक ढूंढने के बाद चौकी केसवाही में सूचना दी लेकिन आज दिनांक 21 जनवरी को दोपहर उसे समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब गांव के लोगों को सूचना मिला की पकरिया के केसवाही तिराहे के पास एक कुआं में इस गुमशुदा व्यक्ति का बॉडी उतरता हुआ मिला गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है सूचना मिलते ही केसवाही चौकी एवं बुढार थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाइए देखते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई

3
231 views