logo

उन्नाव खडंजे को लेकर हुआ दो पक्षों में विवाद प्रधान और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा गाली गलौज का मामला सामने आया

जिला उन्नाव थाना माखी क्षेत्र डीहा गांव में एक मामला निकल कर आया है जहां दबंग लोगों ने एक युवक को जान से मारने की कोशिश की । गांव में बन रहा था प्रधान द्वारा खडंजा । जहां मनोज द्वारा हुई कहा सुनी मनोज को गांव के सर्वेश लोधी ने गाली गलौज किया बोला पासी तुझे बहुत मारूंगा मनोज ने उसका विरोध किया तो फाड़वा से मरने की कोशिश की मनोज ने कैसे भी करके फाड़वा पकड़ लिया तो उसने अपने मुंह से मनोज की उंगली काट लिया ।मनोज ने जिसकी माखी थाने में सिकायत दर्ज करायी लेकिन वहां भी इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई क्योंकि मनोज दलित जाती से आते हैं । अब अब प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार

3
785 views