logo

कलेक्टर बैतूल श्री सूर्यवंशी पहुंचे जिला अस्पताल, घायल बच्चों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश



मृतक एवं गंभीर रूप से घायल बच्चों के परिजनों को रेडक्रॉस से आर्थिक मदद के निर्देश

भैंसदेही में आज सड़क दुर्घटना में घायल हुए बच्चों को त्वरित और बेहतर उपचार उपलब्ध कराएं। यह निर्देश कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों की जानकारी प्राप्त होते ही एसडीएम भैंसदेही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सा को दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के स्थिति और उपचार के सम्बन्ध में सीएमएचओ से जानकारी भी ली। उन्होंने गंभीर रूप से घायल दो बच्चे और वाहन चालक को एम्स भोपाल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने रेफर करने सम्बन्धी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने सड़क दुर्घटना में मृतक एक बच्चे के परिजनों को रेड क्रॉस मद से तत्काल 25 हजार की राशि देने के निर्देश दिए। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 10 -10 हजार की राशि देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बच्चों को अच्छा से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, सिविल सर्जन डॉ मनोज हुरमाड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

एसडीएम भैंसदेही ने बताया आज घटित सड़क दुर्घटना में कुल 16 बच्चे वाहन में शामिल थे, जिनमें 1 चालक भी था। दुर्घटना में 1 बच्ची की मृत्यु हो गई है तथा 15 बच्चे और ड्राइव घायल हुए हैं। घायलों में से 10 बच्चे एवं चालक को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया है। शेष घायलों का उपचार भैंसदेही में जारी है। यह दुर्घटना बोलेरो वाहन की टक्कर से हुई हैं।

27
1518 views