logo

के. एस. ई संस्था दिल्ली के चुनाव सम्पन्न विजय बड़गुजर पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए*


के. एस. ई संस्था चुनाव कमिटी के मुख्य चुनाव अधिकारी दयाराम बड़सीवाल, परमानंद पालीवाल ने बताया की अध्यक्ष पद हेतू संस्था के किसी भी सदस्य ने चुनाव लड़ने के लिए अपना नॉमिनेशन फॉर्म चुनाव कमिटी के पास नहीं जमा कराया इस लिए चुनाव कमिटी ने सदस्यों की मिजूदगी में विजय बड़गुजर को निर्विरोध विजयी घोषित किया! जिसका संस्था के मौजूद सदस्य संदीप किराड़, हरबन्स नागर, जय भगवान, काले पंवार, लेखराज असवाल. मातादीन भारती, आर. के. नागर, राजू छिलवाल, भगीरथ सावरिया, सदस्यों ने निर्णय का जोरदार स्वागत किया! विजय बड़गुजर ने चुनाव कमिटी सदस्य व संस्था के सभी सदस्यों ने बिस्वास जताने पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की आपका सभी का विश्वास ही मुझे समाज सेवा करने की शक्ति देता है और जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा जिसमे योग्यता के बल पर जिम्मेदारी दी जाएगी के साथ ही आगमी नववर्ष के लिए शुभकामनायें दी

12
330 views