logo

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ रतलाम द्वारा प्रांतिय आव्हान पर दिया 9 सूत्रीय ज्ञापन

रतलाम:- मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ भोपाल के आव्हान पर रतलाम जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 21 जनवरी को पेंशनरों की 9 सूत्रीय मांगो के संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट रतलाम में ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि को अपराह्न 12,.30 पर प्रेषित किया गया। ज्ञापन का वाचन संघ के जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर पाटीदार द्वारा किया गया ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष राम प्रसाद धाकड़,जिला सचिव सुरेश पाठक, कोषाध्यक्ष शांति लाल शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री भंवर सिंह राठौड़, श्री मति लता बक्शी श्री मुकेश भारद्वाज, श्री बलराम जी, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, किशोर सिंह पंवार, सोहन सिंह पंवार, नंदलाल शर्मा, भरत लाल चौधरी, राम प्रसाद धाकड़, अरुण दुबे आलोट, रामचंद्र शर्मा, घनश्याम भैंसोटा, राजेंद्र कुमार जो राठौड़शी हफीजुरहमान खान,रमेश चंद्र सोनगराअरुण कुमार दुबे ताल, नारायण सिंह राठौड़, कैलाश राठौड़ , चेतराम टांक, किशोर सिंह पंवार, भंवर लाल चौधरी, गेंदा लाल पाटीदार, प्रमोद पाठक, विनोद शर्मा, बापू सिंह राठौड़, मोती सिंह जी ईश्वर लाल सालवी सहित कई वरिष्ठ पेंशनर साथी उपस्थित थे । अंत में आभार

104
4894 views