logo

बकाया कमीशन देने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लालसोट

राशन डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को राशन डीलरों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीना को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष विमल कुमार मीणा के नेतृत्व में डीलरों ने बताया कि तहसील के सभी राशन डीलरों का पिछले तीन माह का कमीशन बकाया है।

डीलरों ने पोस मशीन को कांटे से जोड़ने में आ रही तकनीकी समस्याओं तथा अनलोडिंग की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से भी अवगत कराया। इन मुद्दों को लेकर राशन डीलरों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में सत्यनारायण लाखा, कुंजीलाल, बत्तीलाल, संतोष, सत्येंद्र शर्मा, राजेन्द्र, रामगोपाल, रामावतार, प्रहलाद, मनोहर फुलवारिया और मायाराम शामिल रहे।

0
0 views