logo

गोशाला गार्डन के विकास की घोषणा

लालसोट

डिडवाना स्थित भूतेश्वर गोशाला पर स्थापना दिवस एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। इसमें पर्ण कुटी आश्रम के संत मदनमोहन दास के सानिध्य में सभी गौसेवकों एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने काह कि गौ वंश का संरक्षण करना हम सबका दायित्व है।

समाजसेवी खिलाड़ी सत्तावन ने गौ वंश के चारे के लिए एक लाख 51 हजार रुपए, सुनील आमेरिमा ने गोशाला गार्डन के विकास के लिए नकद राशि का सहयोग देने की घोषणा की। अन्य लोगों ने भी सहयोग देने की बात कही। महेन्द्र शर्मा ने गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं समिति के कोषाध्यक्ष संतोष चक्रधारी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर बार ऐशोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश निर्झरना, शिवशंकर जोशी, एडवोकेट श्यामसुंदर मिश्रा, रमेश सैनी, राकेश मेडीवाला, जगदीश सैनी, रमेश जालवाला, कमल जैमन, दीपक लखेरा एवं दिनेश सोनी समेत कई गौ सेवकों ने भी विचार प्रकट किए। इस मौके पर संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड का पठन किया। प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें कई लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

5
308 views