logo

श्याम मंदिर में होगा नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन

लालसोट

शहर के गंगापुर रोड स्थित श्याम मंदिर पर 29 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होने वाले 19वें पाटोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पाटोत्सव के शुभारंभ से पूर्व बुधवार को भगवान गणपति को विधिवत निमंत्रण दिया जाएगा। श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष मनीष नाटाणी एवं पाट महोत्सव अध्यक्ष सुभाष भींवाल ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे सभी श्याम भक्त गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
29 जनवरी को श्याम मंदिर में भजन संध्या होगी। भजन संध्या में महेश परमार (जयपुर), यशराज (नायला), महेश मस्ताना एवं राहुल जोशी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 30 जनवरी को विशाल श्याम निशान यात्रा शहर के प्राचीन घाटेश्वरनाथ महादेव मंदिर, लांबा पाड़ा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगी। 30 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रतिदिन सायं 6 से 10 बजे तक अनिरुद्धाचार्य नानी बाई का मायरा कथा का वाचन करेंगे।

9
342 views