logo

संभल के CJM विभांशु सुधीर का तबादला बना सियासी मुद्दा, वकीलों का जोरदार प्रदर्शन

संभल के CJM विभांशु सुधीर का तबादला बना सियासी मुद्दा, वकीलों का जोरदार प्रदर्शन
पूरा विवरण:
संभल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर के तबादले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। तबादले की खबर सामने आते ही जिला न्यायालय परिसर में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने “जज साहब को वापस लाओ” के नारे लगाए और तबादले को तत्काल वापस लेने की मांग की।
दरअसल, CJM विभांशु सुधीर ने हाल ही में संभल हिंसा मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए ASP समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। इस आदेश के कुछ ही घंटों बाद उनका तबादला कर दिया गया, जिसे लेकर वकीलों और स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
वकीलों का कहना है कि यह तबादला न्यायिक स्वतंत्रता पर सवाल खड़े करता है और एक ईमानदार फैसले का दबाव में आकर लिया गया परिणाम प्रतीत होता है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में भी तीखी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विपक्षी दल सरकार पर न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगा रहे हैं, जबकि प्रशासनिक स्तर पर इसे नियमित तबादला बताया जा रहा है।
फिलहाल, CJM के तबादले को लेकर संभल में माहौल गरमाया हुआ है और आगे यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

5
204 views