logo

तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव मावठ की भी संभावना*

*तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव मावठ की भी संभावना*
जयपुर - प्रदेश में गुरुवार से कुछ जगह पर एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की मावठ होने की प्रबल संभावना है जयपुर में सुबह ठंडी हवाओं के साथ ही गलन का एहसास हुआ दोपहर में तेज धूप निकली । जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक विक्षोभ के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव भी रहेगा । मौसम विभाग ने बताया कि कोहरा सरसों, चना और गेहूं की फसलों के लिए लाभकारी है, लेकिन धीमी हवा के कारण पाला पड़ने का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि 21 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 22 से 23 जनवरी के बीच जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 से 24 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है.

0
0 views