
जालौन: गोरा चिरैया में चकबंदी कार्य में बड़ा घोटाला, बिना काम फर्जी लेबर हाजिरी से निकाली जा रही रकम
*जालौन/रामपुरा :*
रामपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोरा चिरैया में चकबंध निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला आया था सामने,,,
गोरा चिरैया में लेवर की फर्जी हाजिरी लगाने का मामला आया था सामने,,
ग्राम पंचायत के क्षेत्र में सभी जगह चारों तरफ बोई गई फसल, फिर कैसे हो रहा निर्माण कार्य,,,
*चारों तरफ अगर देखा जाए तो एक भी नहीं खुदी खंती, तो आखिर कहां से हो रहा काम,,*
मेट द्वारा फर्जी काम पर मजदूरों की लगाई जा रही ऑनलाइन हाजिरी,,
ब्लॉक से लेकर जिले के बैठे जिम्मेदारों को जानकारी होने के बाद ही बने अनजान,,,
गोरा चिरैया में फर्जी लेवर दर्शाकर चढ़ा रहे थे फर्जी हाजिरी,,
ब्लॉक में बैठे अधिकारी पूरे ब्लाक की 20% कमीशन के चक्कर में करवा रहे जमकर भ्रष्टाचार, भाजपा सरकार की हो रही फजीहत!!
गोरा चिरैया के हुए पूरे 14 दिन अब फीडिंग कराने की जुगत में लगे कुछ तथाकथित लोग,,,
खबरें चलने के बाद करते हैं बदनाम, तरह-तरह की लगाते हैं आरोप,
इस मामले में जब गोरा चिरैया प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कोई ना तो काम कराया गया है और ना ही किसी को काम दिया गया है और ना ही मैने कोई मास्टर रोल पर हस्ताक्षर किए गए हैं यह जो भी लोग है फर्जी तरीके से काम दिखाकर फीडिंग कराकर पैसा निकाल रहे हैं। या जुगत लगा रहे है, जांच कर कारवाही हों..!!!
*बड़ा सवाल :* क्या जांच के बाद बार-बार जीरो होने के बाद ऐसे लापरवाह वीडियो से लेकर मेट या अन्य संबंधित कर्मचारियों पर जुर्माना लगाने के साथ फर्जी काम को श्रमदान किया जाएगा घोषित,,,
उच्च अधिकारियों की जांच पर ग्रामीणों की निगाहें तेज,