logo

सम्भल न्यूज- जज विभांशु सुधीर का ट्रांसफर कर दिया गया हैं, ट्रांसफर के खिलाफ़ आज कोर्ट परिसर में वकीलों ने धरना दे दिया

संभल में मुसलमानों को गोली मारने के आरोपी तत्कालीन CO अनुज चौधरी के खिलाफ़ FIR दर्ज करने का आदेश देने वाले जज विभांशु सुधीर का ट्रांसफर कर दिया गया हैं, ट्रांसफर के खिलाफ़ आज कोर्ट परिसर में वकीलों ने धरना दे दिया प्रदर्शन चल रहा है, बड़ी संख्या में पहुंचे वकील CJM विभांशु सुधीर को वापस लाने की मांग कर रहे हैं और नारे लग रहे हैं कि " योगी जब जब डरता है तो पुलिस को आगे करता है, CJM साहब को वापस लाओ" .

1
88 views