logo

सिनर्जेटिक ग्रीन वॉरियर्स फाउंडेशन ने जम्मू-कश्मीर वन विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के समर्थन में आगे कदम बढ़ाया

(SGWF) ने जम्मू-कश्मीर वन विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित एवं वास्तविक मांगों के समाधान हेतु सहयोग का हाथ बढ़ाया है। फाउंडेशन ने क्षेत्र की अमूल्य वन संपदा की सुरक्षा में इन कर्मियों द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों को स्वीकार किया है।
SGWF द्वारा किए गए विस्तृत फील्ड सर्वेक्षण के दौरान यह गहरी चिंता के साथ पाया गया कि अनेक अधिकारी, जिन्होंने वन रक्षक या फॉरेस्टर के रूप में वन विभाग में सेवा प्रारंभ की थी, पूरे सेवा काल में एक भी पदोन्नति प्राप्त किए बिना उसी पद पर सेवानिवृत्त हो गए। अत्यंत चुनौतीपूर्ण एवं जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में 24×7 कार्य करने के बावजूद ये फ्रंटलाइन कर्मचारी निरंतर संस्थागत उपेक्षा का सामना कर रहे हैं।
SGWF ने यह भी रेखांकित किया कि वन विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारी राज्य के “ग्रीन गोल्ड” — अर्थात अपार पारिस्थितिक एवं आर्थिक मूल्य वाले खुले खजाने — की रक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं। इसके बावजूद उन्हें ढाई दिन का वेतन, जोखिम भत्ता, वेतन विसंगतियों का समाधान, समयबद्ध पदोन्नति तथा वेतन स्तर में उपयुक्त वृद्धि जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
फाउंडेशन ने वर्तमान असमानता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां वन विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारी अत्यंत शारीरिक श्रम एवं जीवन-जोखिम से जुड़े कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, वहीं तुलनात्मक विभागों जैसे पटवारी एवं वीएलडब्ल्यू (VLW) कैडर को पे लेवल-4 में रखा गया है, जबकि उनके कार्यों में समान स्तर की कठिनाई, फील्ड एक्सपोज़र अथवा प्राणघातक जोखिम शामिल नहीं हैं।
सिनर्जेटिक ग्रीन वॉरियर्स फाउंडेशन ने गैर-राजपत्रित वन अधिकारी संघ (NGFOA) को उनके जारी आंदोलन में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है तथा वन विभाग के ‘ग्रीन वॉरियर्स’ को न्याय दिलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
इस अवसर पर बोलते हुए, SGWF की निदेशक डॉ. सोनिया वर्मा ने कहा कि फाउंडेशन फ्रंटलाइन वन कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने वन अग्नि शमन, जैव विविधता प्रबंधन समिति (BMC) के सशक्तिकरण, वन अधिकार अधिनियम (FRA) के प्रस्तावों तथा अन्य कई संरक्षण एवं समुदाय-आधारित कार्यक्रमों में उनके साथ किए गए व्यापक जमीनी कार्यों को स्मरण किया।
डॉ. वर्मा ने यह भी आश्वस्त किया कि SGWF वन विभाग के फ्रंटलाइन कार्यबल की वैध मांगों को उचित मंचों पर उजागर करने हेतु हर संभव संस्थागत, तकनीकी एवं पक्षधरता (एडवोकेसी) समर्थन प्रदान करता रहेगा।
सिनर्जेटिक ग्रीन वॉरियर्स फाउंडेशन का दृढ़ विश्वास है कि प्रकृति के रक्षक सम्मान, न्याय एवं समयबद्ध मान्यता के पात्र हैं। फाउंडेशन संबंधित प्राधिकरणों से आह्वान करता है कि वे पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक न्याय के व्यापक हित में इन लंबे समय से लंबित मुद्दों के समाधान हेतु त्वरित एवं संवेदनशील कदम उठाएं।

2
843 views