logo

ग्राम खटाई तहसील चांदपुर जिला बिजनौर मे रिंकू त्यागी के जंगल के कुआँ मे दो गुलदार के बच्चे मृत मिले.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खटाई तहसील चांदपुर जिला बिजनौर मे रिंकू त्यागी पुत्र हरिराज त्यागी चांदपुर रेंज के जंगल के कुए मे दो गुलदार के बच्चे दिनांक 17-1-26 को मृत पाए गए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी तो चांदपुर रेंज के वन दरोगा मुकुल त्यागी व शौरभ शर्मा वन संरक्षक मौक़े पर पहुंचे. और गुलदार के दोनों बच्चों को अपने साथ ले गये. आरोप है कि दोनों गुलदार के बच्चों को बिना पोस्ट मार्टम के ही जला डाला. जो जघन्य अपराध है. मुकुल त्यागी वन दरोगा ने फ़ोन पर बताया कि पोस्ट मार्टम हुआ है लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं मिल सकती. जो गोपनीय है.
प्रमुख वन संरक्षक एवं विभागीय अध्यक्ष लखनऊ एवं कनजीवेटर मुरादाबाद जांच कर सत्यापन करें.

1
1164 views