logo

ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा ने प्रखंड स्तर की बुलाई बैठक

गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नागरिक सुरक्षा पर वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी एवं सहायक उप नियंत्रक नेम सिंह द्वारा आगामी 23 तारीख को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल एवं 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए मासिक बैठक आयोजित की गई।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है इसी क्रम में गाजियाबाद लैंड क्राफ्ट स्थित गोल्फ लिंक सोसाइटी में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
उक्त मॉक ड्रिल में राजेंद्र कुमार शर्मा स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन, सुधीर कुमार डिवीजनल वार्डन कलेक्ट्रेट प्रभाग, दीपक अग्रवाल डिवीजनल वार्डन टाउन हॉल प्रभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टाउन हॉल प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल के हवाले से घटना नियंत्रणकारी संजय शर्मा ने बताया की मॉक ड्रिल सायं 6:30 बजे से 6:40 तक रहेगी, जिसमें सभी घरों की लाइटों को बंद कर दिया जाएगा जिससे बाहर प्रकाश दिखाई ना दे, ब्लैकआउट के समय पर बाहर कोई माचिस लाइट टॉर्च का प्रयोग नहीं करेगा, काई लाइट को काला कागज चिपका कर बंद किया जाएगा ब्लैक आउट में ध्यान से चलेंगे भागेंगे नहीं, कोई भी धूम्रपान नहीं करेगा, कोई माचिस मोबाइल फ्लैशलाइट का इस्तेमाल नहीं करेगा।
उक्त ब्लैक आउट में नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डन सहयोग करेंगे भविष्य में हवाई हमले जैसी विषम परिस्थितियों में होने वाले ब्लैक आउट के लिए जागरूक किया जाएगा।
बैठक में 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए भी विचार विमर्श किया गया। बैठक समापन के बाद वार्डन द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए। बैठक में घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा ने नवनियुक्त सहायक उप नियंत्रक नेम सिंह जी को पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक का संचालन दीपक अग्रवाल डिविजनल वार्डन द्वारा किया गया। बैठक में पोस्ट वार्डन अरविंद दीक्षित की माताजी एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन सौरभ मित्तल की दादी का निधन हो जाने पर 2 मिनट का मौन रखा गया।

उक्त कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल डिविजनल वार्डन, राजेंद्र शर्मा स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन, स्टाफ ऑफिसर नवनीत चौधरी स्टाफ आफिसर सुनील गर्ग घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा, तुषार शर्मा, डॉ मृगांक, पोस्ट वार्डन रिजर्व अरुण कुमार श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन राजन गुप्ता, अक्षय जैन, प्रमोद कूल के अतिरिक्त अनेकों वार्डन एवं स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

5
641 views