logo

सोने-चांदी के भाव बढ़ते ही गिरवी जेवरों को लेकर दबंगई, सुनार समाज भय के साये में

सोना-चांदी की कीमतों में अचानक आई तेज़ बढ़ोतरी ने अब सुनार व साहूकार समाज की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया है। जिन ग्राहकों ने #छह माह की तय अवधि के अनुबंध पर अपने सोने-चांदी के जेवर गिरवी रखे थे, वे भाव बढ़ते ही #करार को ताक पर रखकर दबाव बनाने लगे हैं।
स्थानीय स्तर पर कई सुनारों ने आरोप लगाया है कि ग्राहक तय समय से के बाद जेवर का #करार होने के बाद जेवर वापस लेने की ज़बरदस्ती कर रहे हैं, वहीं कुछ मामलों में खुलेआम धमकी और दादागिरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इससे व्यापारियों में डर का माहौल है और उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है।
सुनार समाज का कहना है कि यदि लिखित करार और कानून का पालन नहीं कराया गया तो भविष्य में हालात और बिगड़ सकते हैं। व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दबंग तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सुनार समाज की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
समाज के जिम्मेदार लोगों का साफ कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है और भाव बढ़ने का मतलब यह नहीं कि अनुबंध तोड़कर डर और धमकी का सहारा लिया जाए।

49
3088 views