
महिला टीचर नाबालिग विद्यार्थी संग फरार।
गुजरता के सूरत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला टीचर कथित तौर पर अपने ही नाबालिग छात्र को लेकर लापता हो गई। छात्र की उम्र सिर्फ 13 साल बताई जा रही है। परिजनों ने जब खोजबीन की तो टीचर और छात्र दोनों का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।
जांच के दौरान टीचर ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसके गर्भ में पल रहा लगभग पाँच महीने का बच्चा उसी छात्र का है। यह बयान सुनकर पुलिस और परिजन दोनों स्तब्ध रह गए, क्योंकि बच्चा अभी स्कूली उम्र में है। कानून के नजरिए से नाबालिग के साथ किसी भी प्रकार के संबंध को गंभीर अपराध माना जाता है।
परिवार और समाज के लिए यह मामला कई सवाल छोड़ गया — आखिर एक बच्चे की मानसिक अवस्था, भरोसा, और मासूमियत को कौन संभाले? और ऐसे मामलों में जिम्मेदारी किसकी मानी जाए? शिक्षा, परिवार और समाज के बीच मौजूद ये दरारें अक्सर तब सामने आती हैं, जब कोई घटना हम सबको झकझोर देती है।
जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, वे घटना को और भी सनसनीखेज अंदाज़ में पेश करती हैं, जबकि असलियत में मामला बेहद संवेदनशील और कानूनी है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है, ताकि बच्चे की सुरक्षा और वास्तविकता दोनों साफ़ हो सकें।