तेरे शहर की खबर,,, नगर निगम में काम कर रही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है धीरा,,, शहर की सड़क हो रही है खराब
नगर निगम छिंदवाड़ा मैं कई वर्षों से कम कर रही पुणे की कंपनी लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी जिससे निगम एवं सरकार ने सीवेज प्लांट का काम की जिम्मेदारी छोटी थी लेकिन लगभग सात आठ वर्षो से काम कर रही कंपनी का कई जगह पर अधूरा काम एवं स्थाई सीमा के अंतर्गत काम अधूरा दिख रहा है शहर के कई वार्डों की सड़के एवं मुख्य मार्ग की सड़के अति खराब हो चुकी है ।
करोड रुपए के टेंडर के बावजूद भी कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है ।
नगर निगम के छिंदवाड़ा से ऐसी कोई कमियां कंपनी को देखी गई है आधिकारिक एवं कंपनी के उच्च अधिकारी की मिलीभगत के कारण जनता काफी परेशान है ।
अधूरे निर्माण से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है ।