आधुनिक डिजिटल प्रणाली से जुड़ा मालबाज़ार परिमल मित्र स्मृति कॉलेज
मालबाज़ार: समय की मांग के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मालबाज़ार परिमल मित्र स्मृति कॉलेज अब आधुनिक डिजिटल प्रणाली से जुड़ गया है। कॉलेज में डिजिटल क्लासरूम, स्मार्ट प्रोजेक्टर, ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था, ई-लाइब्रेरी तथा प्रशासनिक कार्यों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है।कॉलेज सूत्रों के अनुसार, इस डिजिटल पहल से विद्यार्थियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। ऑनलाइन नोट्स, डिजिटल उपस्थिति प्रणाली और पोर्टल के माध्यम से छात्र अब शिक्षकों से सीधे संपर्क कर सकेंगे। विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था बेहद लाभकारी सिद्ध होगी।कॉलेज के प्राचार्य कार्तिक चंद्र डे (Kartick Chandra Day) ने इस अवसर पर कहा,“आज का युग डिजिटल युग है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में आधुनिक डिजिटल व्यवस्था को अपनाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि हमारे छात्र तकनीकी रूप से सक्षम बनें और समाज तथा देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।”इस पहल को लेकर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। छात्रों का कहना है कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई अब और भी रोचक, सरल और प्रभावी हो गई है।शिक्षा के क्षेत्र में यह आधुनिक कदम मालबाज़ार परिमल मित्र स्मृति कॉलेज को उत्तर बंगाल के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।