logo

देवीखेत में वन अग्नि रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली, 204 छात्रों की रही सक्रिय सहभागिता


देवीखेत (पौड़ी गढ़वाल)।
वनों को आग से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से द हंस फाउंडेशन द्वारा क्रियान्वित वन अग्नि रोकथाम एवं शमन परियोजना के अंतर्गत 20 जनवरी 2026 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, देवीखेत में एक जागरूकता रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम विकास खंड द्वारीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल में संपन्न हुआ।
इस जागरूकता रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रावत, सतीश बहुगुणा, रोहित गरिया, संगीता देवी, नीलम रावत, यशपाल सिंह सहित अन्य शिक्षक, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, अग्निशामक दल, समिति के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण तथा द हंस फाउंडेशन के स्टाफ शामिल रहे। कार्यक्रम में कुल 204 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान छात्रों ने “वन हैं तो जीवन है”, “जंगल की आग पर रोक लगाओ”, “हरियाली बचाओ—भविष्य बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से वन संरक्षण और जंगल की आग की रोकथाम का संदेश दिया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर देवीखेत बाजार तक पहुँची, जहाँ स्थानीय समुदाय के बीच प्रभावी रूप से जागरूकता फैलाई गई।
रैली के पश्चात वन विभाग के वन दरोगा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने जंगल की आग लगने के प्रमुख कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा आग की घटनाओं के दौरान सुरक्षित, वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक उपायों की जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और वनाग्नि की सूचना तुरंत विभाग को दें।
द हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि वन अग्नि रोकथाम में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है और इस दिशा में छात्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने वनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।

112
5656 views