logo

विशाल 🚩हिन्दू सम्मेलन आज, नगर में 🎊उत्साह का वातावरण

*विशाल 🚩हिन्दू सम्मेलन आज, नगर में 🎊उत्साह का वातावरण*

`जुन्नारदेव` —
नगर में आज बुधवार, 21 जनवरी 2026 को एक भव्य *विशाल हिन्दू सम्मेलन* का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन नंदलाल सूद स्कूल खेल परिसर (नेहरू स्टेडियम) में संपन्न होगा। आयोजन को लेकर समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं तथा सम्मेलन स्थल को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रूप से सजाया गया है।
इस हिन्दू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य *हिन्दू समाज की एकजुटता, सामाजिक समरसता एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण* को सुदृढ़ करना है। यह आयोजन समाज बंधुओं की सनातन धर्म के प्रति अगाध आस्था, निष्ठा, समर्पण एवं प्रेमभाव को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम बनेगा।
सम्मेलन में देश के विद्वान वक्ताओं द्वारा प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक उद्बोधन प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनसे समाज को सकारात्मक दिशा एवं वैचारिक प्रेरणा प्राप्त होगी। साथ ही आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति से आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण निर्मित होगा।
सम्मेलन के पश्चात आयोजित *सामूहिक नगर भोज एवं भंडारा* सामाजिक एकता, सद्भाव एवं परस्पर सहयोग की भावना को और अधिक प्रबल करेगा।
इसी भाव के साथ *हिन्दू सम्मेलन समिति, जुन्नारदेव* ने समस्त नगरवासियों से सपरिवार उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल, सार्थक एवं ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया है।

2
0 views