logo

लकडी काटने से मना करने पर की मारपीट



जालौन। लकडी काटने को लेकर गाली गलौज तथा मारपीट किये जाने की शिकायत पीडित ने कोतवाली मे की। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। खर्रा निवासी ब्रजमोहन पटेल ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया कि गांव के देवेंद्र पटेल उसकी पडी लकड़ी को जबरन काटने लगे जब उनसे ऐसा करने से मना किया तो वह गाली गलौज करने लगे, गाली देने से मना कर पर वह मारपीट पर आमादा हो गये, पुलिस ने पीडित की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया।

3
277 views