एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अंतर्गत शक्ति दिवस का हुआ आयोजन
एनीमिया संबंधी जागरूकता स्क्रीनिंग हीमोग्लोबिन की जांच व आयरन टैबलेट्स का वितरण संबंधी गतिविधियां आयोजित
जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों किशोर किशोरियों प्रजनन उम्र की महिलाओं गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओ में एनीमिया की दर को कम करने के लिए मंगलवार को शक्ति दिवस का आयोजन किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर मंगलवार को शक्ति दिवस का आयोजित किया गया डॉ पालीवाल ने बताया कि शक्ति दिवस पर एनीमिया स्क्रीनिंग हीमोग्लोबिन की जांच व एनीमिया का उपचार आयरन टैबलेट का वितरण एनीमिया संबंधी जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियों का आयोजन चिकित्सा संस्थानों पर किया गया।