logo

फूड लाइसेंस बनाने के लिए पोकरण में विशेष शिविर आज


जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
जिले में खाद्य सामग्री विक्रेताओं के लिए खाद्य अनुज्ञा पत्र लाइसेंस लेना अनिवार्य है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि खाद्य अनुज्ञा पत्र लाइसेंस एवं नवीनीकरण बनवाने हेतु 21 जनवरी 2026 बुधवार को नगरपालिका भवन पोकरण में प्रात 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशना राम कड़वासरा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के समस्त खाद्य कारोबार कर्ता जिनका खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं बना हुआ है या नवीनीकरण करवाना है वे फोटो आधार कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित कैंप स्थल पर उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं।

0
100 views